जेई के बाद एइ की परीक्षा रद्द तो हो गया आगे क्या ?
हरिद्वार। जेई के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने अब एइ की परीक्षा भी रद्द कर दी है। अब तक आयोग की ओर से इस परीक्षा समेत तीन परीक्षा रद्द हो चुकी है। आयोग की ओर से परीक्षा का नवीन विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। जबकि अगस्त के अंतिम सप्ताह में लिखित परीक्षा प्रस्तावित है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पेपर लीक व नकल के कारण अब तक कई भर्ती परीक्षाएं निरस्त की जा चुकी हैं। जिसमें जेई, लेखपाल परीक्षा, पीसीएस मुख्य परीक्षा, वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षा शामिल है।
ऑनलाइन दारोगा भर्ती प्रकरण में एक और गिरफ्तार
देहरादून। ऑनलाइन दारोगा भर्ती गड़बड़ी मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान प्रवीण कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। दारोगा भर्ती मामले में आयोग की ओर से परीक्षा करवाने के लिए ठेका दिया गया था। इसमें कुछ आरोपितों ने मिलकर हरिद्वार के स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को हायर कर दिया। पेपर के दौरान इस इंस्टीट्यूट में गड़बड़ी सामने आई थी। इसी इंस्टिट्यूट से संबंधित चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। दरोगा भर्ती के लिए 17 सेंटर चयनित किए गए थे, अब तक एक ही सेंटर की जांच पूरी हो पाई है। जिसमें से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।