जितेंद्र कुमार डंडोना परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को दी सिख, जानिए खबर
देहरादून | सेंट ऐनीज स्कूल नेहरू कॉलोनी देहरादून में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षाविद एवं निवेश सलाहकार जितेंद्र कुमार डंडोना द्वारा उच्च कक्षाओं में विषय चयन,विभिन्न करियर के अवसरों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के विभिन्न सवाल लिए गए और उनकी शंकाओं का निवारण किया गया। सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई और विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य प्रज्ञा उपाध्याय, नेहा जैन एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।