आस्ट्रेलिया ने गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यो के छात्रों को किया बैन, जानिए खबर
नई दिल्ली |ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने की इच्छा रखने वालों छात्रों की परेशानियां बढ़ने वाली है | दरअसल ऑस्ट्रेलिया की दो यूनिवर्सिटीज ने भारत के 5 राज्यों के छात्रों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है | भारत के जिन राज्यों के छात्रों को बैन किया गया है | उसमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के के अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर है | गौर करने वाली बात है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया की तीन दिवसीय यात्रा से पहले दोनों यूनिवर्सिटीज ने बैन लगाने का ऐलान किया | ये ऐसे समय में किया गया जब सिडनी में भारतीय प्रवासियों के लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | 19 मई को जारी किए लैटर में कहा कि उन्होंने देखा कि गृह मामलों के विभाग भारतीय क्षेत्रों से आने वाले वीजा को अस्वीकार कर रहे हैं और ये बढ़ोतरी उल्लेखनीय है |





















