जरा हटके : डाक विभाग दुनिया के 140 देशों में पहुंचाएगा बदरीनाथ-केदारनाथ का प्रसाद
देहरादून। अब भक्त भारतीय डाक से स्पीड पोस्ट से घर बैठे ही दोनों धाम (बदरीनाथ और केदारनाथ) का प्रसाद मंगा सकते हैं। भारत में ही नहीं, विदेशों में बैठे भक्त भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद मंगा सकते हैं। हर साल बड़ी संख्या में दुनिया भर से भक्त उत्तराखंड चारधाम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आते हैं, फिर भी सीमित संख्या में ही भक्त यहां दर्शन कर पाते हैं, क्योंकि उत्तराखंड चारधाम के कपाट सिर्फ छह महीने की खुलते हैं। वहीं कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो चाह कर भी उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर नहीं आ पाते हैं। अब ऐसे भक्तों के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने एक योजना शुरू की, जिससे भक्तों की घर बैठे ही बाब केदार और भगवान बदरी-विशाल का प्रसाद मिल सके। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि देश-विदेश में मौजूद भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के भक्तों के घर तक प्रसाद पहुंचाने के लिए बीकेटीसी ने भारतीय डाक विभाग के साथ अनुबंध किया है, जिसके तहत भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद सीधा लोगों के घरों तक स्पीड पोस्ट किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि भारतीय डाक विभाग केवल देश में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर 140 देशों तक न्यूनतम 24 घंटे और अधिकतम 72 घंटे के अंदर उत्तराखंड के इन दोनों महत्वपूर्ण धामों के प्रसाद को पहुंचाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को धामों का प्रसाद पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए बीकेटीसी ने डाक विभाग के साथ अनुबंध किया है, जिसके तहत पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि बीकेटीसी के केनाल रोड कार्यालय से प्रसाद के पैकेट स्पीड पोस्ट के जरिए प्राप्त करेंगे।





















