कही कैंसिल न हो जाए आपका आधार कार्ड, इसलिए यह कार्य जरूर करें
Posted by Pehchanexpress Admin on Friday, February 21, 2025 · Leave a Comment

देहरादून | भारत में आधार कार्ड सभी नागरिकों के पास होना जरूरी है। देश में किसी भी काम को करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड 2009 को नागरिकों के पहचान पत्र के तौर पर लाया गया था। जिसको एक समय के बाद अपडेट कराना जरूरी होता है। जिन लोगों का कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, उनको इसे अपडेट कराने की सलाह दी जा रही है। जिसको लेकर देशभर में UIDAI काम कर रहा है। इसी कड़ी में UIDAI जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर तमाम जिलों में कैंपेन चलाने का काम कर रहा है।