कंगना रनौत ने कपल सेलिब्रिटी पर लगाया यह बड़ा आरोप, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक बॉलीवुड कपल का जिक्र करते हुए उनपर जासूसी करने का आरोप लगाया। हालांकि, एक्ट्रेस ने उस कपल का नाम रिवील नहीं किया। मेरी जासूसी की जा रही है , कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मैं जहां भी जाती हूं, मेरा पीछा किया जा रहा है और मेरी जासूसी की जा रही है, न केवल सड़कों पर, यहां तक कि मेरी बिल्डिंग की पार्किंग और घर की छत पर भी। वे मुझे पकड़ने के लिए जूम लेंस लगाते हैं। सभी जानते हैं कि, पैपराजी स्टार्स से तभी मिल पाते हैं जब उन्हें इस बात खबर दी जाती है। आजकल वे क्लिक ऐक्टर्स के पैसे भी लेने लगे हैं। मेरी टीम या मैं उन्हें पैसे नहीं दे रहे हैं तो उन्हें पैसे कौन दे रहा है'”