कांशीराम ने बहुजन समाज को एकजुट रहकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता दिखाया : योगेन्द्र चौहान
देहरादून | धर्मपुर विधानसभा आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में कांशीराम साहब की पुण्यतिथि पर सेवला में कार्यक्रम आज आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में सेवला कलां अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रदेश सहप्रभारी सतेन्द्र कुमार अशोक जी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर काजी नौशाद अली शामिल हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके कर्णवाल जी ने की और संचालन सुशील सैनी ने किया उसके बाद मुख्य अतिथी के साथ योगेन्द्र चौहान व कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।प्रदेश सहप्रभारी सतेन्द्र अशोक जी ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को जमीन पर उतारने के लिए जो मेहनत की उससे बहुजन समाज में जागृति लाने का काम किया और सोए हुए बहुजन समाज को जगाया साथ ही समाज को सत्ता की ताकत का भी एहसास कराया।
योगेंद्र चौहान ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजन समाज को एकजुट एकमुठ रहकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता दिखाया और वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा जैसे नारों के साथ जिसकी जीतनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी जैसे बुलंद नारे भी दिए।
सुशील सैनी ने कहा कि कांशीराम साहब ने अपना पूरा जीवन बहुजन समाज के लिए लगाया और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने | संस्थापक सदस्य सुबोध कुमार ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने शोषित वंचित और दबे कुचले, बहुजन समाज को संघर्ष करना सीखाया व संघर्ष से सत्ता और राजकाज में हिस्सेदारी करना सीखाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे
जिला अध्यक्ष गौरव राजोरिया, ओमप्रकाश , दीपक शर्मा, ताराचंद , करमचंद , ऋषि कुमार, अमित कर्णवाल,जुगल किशोर , मनोज कुमार, सन्नी थापा, आदेश कुमार, रमेशचंद आदि दर्जनों लोग शामिल रहे





















