कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद बने सीबीआई “प्रमुख”
नई दिल्ली | हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के परागपुर के रहने वाले एवं कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (आईपीएस) प्रवीण सूद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं। उनका जन्म शिमला में हुआ था। कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सूद का कार्यकाल दो साल का होगा। अश्वनी कुमार शर्मा के बाद वह हिमाचल मूल के दूसरे निदेशक नियुक्त किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी वाली तीन सदस्यीय समिति ने सीबीआई निदेशक का चयन किया। पीएम मोदी और चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ सूद के नाम पर सहमत थे, जबकि चौधरी ने उनके नाम पर आपत्ति जताई।