कारोबार में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई
देहरादून। इस साल 11 और 12 जुलाई को वैश्विक स्तर पर आयोजित प्राइम डे कार्यक्रम के दौरान, अमेजॅन ग्लोबल सेलिंग के भारतीय निर्यातकों के व्यापार में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दो दिवसीय बिक्री कार्यक्रम के पिछले संस्करणों में औसत वृद्धि दर से भी आगे निकल गई। भारतीय निर्यातकों ने दुनिया भर में ग्राहकों को हजारों मेड इन इंडिया उत्पाद बेचे, जिनमें सौंदर्य (125 प्रतिशत सालाना वृद्धि), परिधान (122प्रतिशत साल दर साल वृद्धि), घर (81प्रतिशत साल दर साल वृद्धि), फर्नीचर (75प्रतिशत साल दर साल वृद्धि), रसोई (52प्रतिशत साल दर साल वृद्धि) जैसी श्रेणियों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। वैश्विक स्तर पर अमेजॅन पर भारतीय निर्यातकों की सफलता देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और स्टार्ट-अप के बीच ईकॉमर्स निर्यात की बढ़ती स्वीकार्यता को रेखांकित करती है। होमस्पून ग्लोबल, कैलिफोर्निया डिजाइन डेन, ग्लैम्बर्ग, इंडो काउंट, स्किलमैटिक्स, हिमालय जैसे कई विश्व स्तर पर लोकप्रिय भारतीय ब्रांडों ने प्राइम डे 2023 में भाग लिया।