ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए कार्यशाला का आयोजन , जानिए खबर
देहरादून | आईसीआईसीआई फाउंडेशन और प्रख्यात सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी ने प्रयोजन कल्याण ट्रस्ट के सहयोग से ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए स्वरोजगार, फाइनैंस प्रबंधन, और यौन उत्पीड़न से जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मनोवैज्ञानिक डॉ पवन शर्मा ने कार्यक्षेत्र में महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न संबंधी जानकारी दी और पॉश ऐक्ट 2013 के अंतर्गत प्रावधानों के बारे में बताया। आईसीआईसीआई फाउंडेशन के बिशन सिंह रावत ने स्वरोजगार और फाइनेंस प्रबंधन के विषय में जानकारी दी। और इससे जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इसके बाद डॉ पवन शर्मा ने आए हुए प्रतिभागियों की निजी और व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान परामर्श के साथ दिये। ये कार्यशाला बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक तौर पर की गई। इसमे 30 से ज्यदा ट्रांसजेंडर ने भाग लिया. फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी समय समय पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मानसिक स्वास्थ की जागरुकता और बचाव विषय पर कार्यशालाओं और परामर्श कैम्प का आयोजन करती रहती है। इस कार्यशाला मे इस कार्यशाला में प्रयोजन कल्याण ट्रस्ट से सागर डोगरा, नताशा नेगी, सुनिष्ठा सिंह, राजन सेमवाल, और फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी संस्था के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।