खतरे में पड़ी कंगना रनौत की सांसदी, हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, July 31, 2024 · Leave a Comment

हिमाचल | मंडी सांसद कंगना रनौत के चुनाव को किन्नौर निवासी लायक राम नेगी ने हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दायर याचिका को लेकर कोर्ट ने कंगना को नोटिस जारी करते हुए 21 अगस्त तक जवाब देने का आदेश दिया है। नेगी ने कोर्ट से मंडी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव रद्द करने की गुहार लगाई है। यह नोटिस लायक राम नेगी की याचिका पर कोर्ट ने जारी की है। राम नेगी का दावा है कि उनके नामांकन पत्र को गलत तरह से खारिज किया गया था। जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने कंगना रनौत को निर्देश दिया है कि वह नोटिस का 21 अगस्त तक जवाब दें।