ब्लाइंड खिलाडी शेफाली, अक्षरा, शीतल कुमारी और तनुजा ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन
उत्तराखंड से चार लड़कियों का IBSA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
देहरादून | उत्तराखंड से चार लड़कियों का आईबीएसए वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम में चयन हुआ है | जहा शेफाली रावत और अक्षरा राणा खेलेंगी अपना दूसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप, वही दूसरी ओर शीतल कुमारी अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलेंगी तथा तनुजा परमार ने पहली बार भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की।कुल 26 खिलाड़ियों में से दस का चयन मुख्य में हैं तथा पांच खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है | आज कोच्चि केरल में तीन दिन से आई बी एफ एफ के तत्वाधान में चल रहे चयन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। पाँच सेलेक्टर्स रखे गए थे।सेलेक्टर्स का चयन भी आई बी एफ एफ द्वारा किया गया था।इस खबर से UBSA UBFA तथा राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में खुशी की लहर है और कोच नरेश सिंह नयाल ने एक बार पुनः साबित किया कि ट्रेनिंग लगातार रहे तो उससे खिलाड़ियों का ही फायदा होता है और इस तरह से चयन प्रक्रिया में अपना खेल दिखाने का अच्छा मौका मिलता है | वर्ल्ड चैंपियनशिप इंडिया में ही 5 से 12 अक्टूबर 2025 को होना है।पूरे मैचेज कोच्चि केरल में ही खेले जाएंगे।खिलाड़ियों को कल से ही ट्रेनिंग कैंप में रखा गया है और हेड कोच सुनील जे मैथ्यू तथा शीना सी वी के द्वारा प्रशिक्षित होंगे।उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में ही लगातार ट्रेनिंग करते हैं।इस चयन से संस्थान के आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने कोच और खिलाड़ियों को बधाइयां तथा शुभकामनाएं दी हैं।





















