खिलाडी एवं कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत नेशनल गेम्स 2024 को लेकर कही बड़ी बात, जानिए खबर
उत्तराखंड मे 38वॉ नेशनल गेम्स 2024 कितना बजट कितना सफल होगा क्या ?डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( फुटबाल मे पी एच डी से सम्मानित )
देहरादून | उत्तराखंड मे 38वॉ नेशनल गेम्स 2024 का आगाज 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 मे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों मे आयोजित होने है जैसे ज्ञात हुआ है 350 करोड़ का बजट है जिसमें 38 खेल होंगे और 10000 से ऊपर खिलाडी प्रतिभाग करेंगे |
हमें बड़ी ख़ुशी और हर्ष है की उत्तराखंड मे नेशनल गेम्स होने जा रहे है जिससे उत्तराखंड खेलो का हब बनेगा खिलाडी नशे से दूर होगा उसे नौकरी मिलेगी, युवा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होगा अच्छी बात है उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है और डॉ रावत फुटबाल के भीष्मपितामह है जिन्होंने फुटबाल के उचित विकास के लिए नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेची, जेल गया, शोषण सहा और कई बार घायल हुआ लेकिन हार नहीं मानी आज भी जहाँ कुछ लोग 55 साल की उम्र मे जीवन समाप्त कर चुके है, बीमारियों ने जकड़ लिया है, नशे मे बर्बाद है लेकिन डॉ रावत आज भी युवा जैसा जोश रखते है और किसी भी युवा को मात देने मे परिपूर्ण है, डॉ रावत ने बताया की क्या 10000 युवा जो नेशनल गेम्स खेलेगा उत्तराखंड का मूल निवासी होगा, क्या टेक्निकल कमेटी, ऑब्जर्वर, सिलेक्शन कमेटी, इवेंट आर्गेनाइजेर क्या उत्तराखंड के लोग होंगे या हरियाणा, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश, बिहार आदि राज्यों के खिलाडी या आयोजक बहार के होंगे | अगर सभी खिलाडी और कमेटी के लोग उत्तराखंड के होंगे तो उनको प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार मिलेगा, हाँ अगर बहार के लोग नेशनल गेम्स मे होंगे किसी भी फिल्ड मे कार्य करेंगे तो हमारे उत्तराखंड के पहाड़ी होने का दुर्भाग्य होगा |सरकार और अधिकारीयों को सोचना होगा आज दुनियां सोशल मिडिया के माध्यम से सब जानकारी जूटा लेती है, अगर पहाड़ियों के साथ छलावा हुआ तो नेशनल गेम्स कराने का कोई मान्य नहीं होगा |इसलिए डॉ रावत का निवेदन है की 38वी नेशनल गेम्स मे उत्तराखंड के खिलाड़ियों और अधिकारीयों, टेक्निकल कमेटी एवं अन्य लोगो को उत्तराखंड के लोगो को मौका दिया जाए |