कर्णप्रयाग महाविद्यालय में किया गया युवा संसद का गठन , जानिए खबर
कर्णप्रयाग | डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में आज युवा संसद का सफलतापूर्वक गठन किया गया। महाविद्यालय में युवा संसद समिति के संयोजक, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल ने बताया कि इस युवा संसद में विभिन्न पदों के लिए छात्रों का चयन किया गया। प्रज्ञा खंडूरी को अध्यक्ष, शुभम ममगाईं को प्रधानमंत्री, रीना को महासचिव, अंजलि को शिक्षा मंत्री, दिनेश को स्वास्थ्य मंत्री, कपिल रावत को नेता प्रतिपक्ष, अजय पाटिल को विदेश मंत्री, लवली को खेल मंत्री, और सलोनी को वित्त मंत्री के रूप में नामित किया गया। महाविद्यालय में युवा संसद/तरुण सभा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 30 अगस्त 2024 को किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. वी.एन. खाली ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को प्रगाढ़ करने के लिए यह एक अभिनव और सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर डॉ. कविता पाठक, डॉ. मदन लाल शर्मा, और डॉ. हरीश बहुगुणा सहित कई अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।