मैड ने भंडारी बाघ में चलाया अपना 19th कायाकल्प अभियान|
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए दिफरंस बाए बीईंग द दिफरंस (मैड) संस्था ने बुधवार को अपना उनीस्वाँ कायापलट अभियान चलाया| नैश्विल्ला रोड, ओल्ड सर्वे रोड, जाखन, रेलवे स्टेशन, इत्यादि के बाद आज भंडारी बाघ में इस अभियान का सञ्चालन किया गया| विभिन्न स्कूलों और कालेजों के छात्रों ने मैड के इस अभियान में हिस्सा लिया|
सबसे पहले कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे लगभग बीस युवाओं ने उस क्षेत्र कि सफाई करी क्योंकि पूरे क्षेत्र में सड़क पर फैले कूड़े कि बदबू भारी थी| इसके बाद कायाकल्प अभियान शुरू किया गया| सतह समतल करने के पश्चात् दीवारों से चिपके पोस्टर हटाकर उन पर चूना लगाया गया| इसके बाद मैड की ही दो सदस्याओं ने पेंसिल से चित्र बनाए और उनका खाका तैयार कर दिया| खाका तैयार होने के बाद सभी स्वयंसेवियों ने पेंट्स का इस्तेमाल कर दो दीवारों पर दो चित्रकलाएं तैयार कर दी|
अभियान के दौरान मैड के प्रयासों को कई राह चलते लोगों ने सराहा| गौरतलब है कि पनद्र से तेईस वर्ष के छात्रों का समूह अपने अपने जेब खर्च से ऐसे कार्यक्रमों का सञ्चालन करते आ रहा है | इस कार्यक्रम में मुख्य तौर से सौरव जोशी, सौरभ नौटियाल, स्वाति सिंह, समन्वयक शार्दुल सिंह राणा ने हिस्सा लिया|