अंतर सचिवालय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता : मदन और संदीप की घातक गेंदबाज़ी, लायंस हुई विजयी
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच सचिवालय सुपर किंग्स एवम सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। सचिवालय सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में मदन ने 4 और संदीप ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम ने 8.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दीपक कुमार ने 21 रन बनाए। नरेश एवम अमित ने 1_1 विकेट लिए। इस तरह लायंस की टीम ने मैच 8 विकेट से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच अमित शर्मा को और मैन ऑफ द मैच मदन को दिया गया।
सचिवालय ए ने सचिवालय बुल्स को हराया
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज का दूसरा मैच सचिवालय ए एवम सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। आशुतोष विमल ने 37 और अनिल काला ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में राजेश वर्मा ने 3 व हुकम ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम कुल 13 ओवरों में 86 रनों पर सिमट गई। सुधांशु ने 23 और नवीन ने 22 रन बनाए। टी एच खान ने 4 और टिकराज ने 3 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 31 रन से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच विकी को और मैन ऑफ द मैच टी एच खान को दिया गया। बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में आज का एकमात्र मैच सचिवालय ईगल्स एवम सचिवालय विंग्स के बीच खेला गया। सचिवालय ईगल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में कुल 106 रन बनाए। देवेंद्र रतूड़ी ने 36 और भूपेंद्र बिष्ट ने 18 रन बनाए। नवीन रावत ने 3 और दिनेश ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम ने कुल 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। सुंदर ने 46 एवम शिवेंद्र ने 42 रन बनाए।हिमांशु ने 1 विकेट लिया। फाइटर ऑफ द मैच देवेंद्र रतूड़ी को और मैन ऑफ द मैच शिवेंद्र को दिया गया।