अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा छबील का आयोजन
देहरादून | आज निर्जला एकादशी के दिन सोसाइटी एरिया पर भारूवाला ग्रांट में भीषण गर्मी को देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की तरफ से छबील का आयोजन किया गया । इस मौके पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी,वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मांगू, वार्ड 79 के अध्यक्ष सुरेंद्र थापा ,ललित थापा , सम्यक जैन,अकरम, आयुष गौड ,वेदांश ,शांति देवी, बबली देवी, विशन वर्मा ,मनोज दशमाना छोटेलाल गौतम,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।