महिला टीम के शानदार खेल से सचिवालय कप पर एजुकेशन वॉरियर्स का कब्जा, जानिए खबर
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में महिला फाइनल मैच एजुकेशन वॉरियर्स एवं पिटकुल विभाग के बीच 10_ 10 ओवर का खेला गया। एजुकेशन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 02 विकेट पर 118 रन बनाए। रचना ने 57 और प्रीति ने 32 रन बनाए। पूनम और संगीता ने 1_1 विकेट लिया। जवाब में पिटकुल की टीम 09 विकेट पर 68 रन ही बना पाई, आशा ने 10 रन बनाए। प्रीति ने 02 विकेट लिए। इस तरह एजुकेशन वॉरियर्स ने मैच 50 रन से जीत लिया| मैन ऑफ द मैच *रचना* को दिया गया। आज आयोजन मे मुख्य अतिथियों में अजय सिंह एस.एस.पी. देहरादून, डी.एस. बुदियाल , निदेशक पिटकुल, अशोक कुमार जुयाल, विजय कुमार, धीरेन्द्र सिंह, सुनील लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली, उपस्थित रहे। क्लब की ओर से अध्यक्ष अनिल जोशी, सचिव राजेंद्र रतूड़ी, संयुक्त सचिव रवि रंसवाल, संप्रेक्षक अनिल काला कोषाध्यक्ष अतुल परमार, मीडिया प्रभारी अनुज शेखर चमोली, विनोद शर्मा, मनोज भट्ट आदि उपस्थित रहे।