मजदूर का बेटा बना आईएएस अफसर
आज भी जंगल से लकड़ी लाकर जलता है घर का चूल्हा
बुलंदशहर | मेहनत और लगन हो तो मंजिलें दूर नहीं होती | बुलंदशहर के पवन कुमार ने यही कर दिखाया | तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद पवन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास की है | यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके उन्होंने बुलंदशहर जनपद के नाम के साथ-साथ अपने परिवार गांव का नाम रोशन किया है. पवन का घर कच्चा है, बल्ली के सहारे तिरपाल की छत टंगी है, उसी के नीचे घास काटने की मशीन और पशु भी बंधे हैं | बावजूद इसके आज पूरे प्रदेश में पवन कुमार की कामयाबी का डंका बज रहा है, वह युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं | पवन कुमार के घर में बिजली कनेक्शन तो है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का आभाव है. घर मे अन्य कोई सुख-सुविधा आधुनिक नहीं है | छत भी तिरपाल और पॉलिथीन की है | आज भी पवन की मां और बहन जंगल से लकड़ी लाकर चूल्हे पर रोटी और सब्जी बना रही हैं | हालांकि उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन घर में है लेकिन परिवार को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए पैसे जुटाने में मुश्किल होती है | इसलिए लकड़ियों और उपलों से चूल्हा जलता है |