मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने खिलाड़ी प्रखर चमोली को किया सम्मानित
देहरादून | मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तराखंड का नाम रोशन किये जाने पर राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम में चयनित होने पर खेल जगत और उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर ग्रामीण बालावाला के निवासी प्रखर चमोली को सम्मानित किया | प्रखर के पिता राकेश चमोली का व्यवसाय प्रिंटिंग प्रेस का है, प्रखर को एथलेटिक्स में 2016 से 2018 तक राज्य स्तर पर, 100 मीटर और 200 मीटर 400 मीटर में प्रथम स्थान मिलने पर, बैडमिंटन में राज्य स्तर पर वर्ष 2015 से 2019 तक एकल वर्ग में एवं युगल वर्ग में प्रथम स्थान, बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर 6 मेडल प्राप्त किए जिसमें एकल वर्ग में 2 सिल्वर एक कांस्य पदक युगल वर्ग में 1 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किए ।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाइना में वर्ल्ड चैंपियन में पार्टिसिपेट किया खेलो इंडिया खेलो में बैडमिंटन राज्य स्तर पर एक स्वर्ण पदक खेलो इंडिया खेलो में एक में 100 मीटर का एक स्वर्ण पदक जिनको 3 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड अवार्ड से नवाजा गया खेल जगत के साथ-साथ 2013 में साइलेंट हीरो फिल्म में अपना अभिनय भी किया। इस मौके पर मानवधिकार एवं समाजिक न्याय संगठन के चेयरममैन सचिन जैन ने उनके द्वारा इतने सारे सम्मान प्राप्त करने पर और आज उत्तराखंड का नाम रोशन किए जाने पर उनको सम्मानित किया और भविष्य में अगर उनको कभी सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो मानवधिकारों सामाजिक न्याय संगठन का एक-एक सदस्य उनके साथ खड़ा होगा उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पत्राचार करने के लिए कहा। इस मौके पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन जी ने प्रखर चमोली के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह निरंतर नई ऊंचाइयों और नित्य नए आयाम स्थापित करें सभी लोगों का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए सभी को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर मनीष जैन, राजकुमार तिवारी, कुलदीप विनायक, लच्छू गुप्ता, विशंभर नाथ बजाज ,जितेंद्र डंडोना, एसपी सिंह, सारिका चौधरी ,रेखा निगम ,पूनम मसीह ,अर्चना राणा, मनोज राणा, एनके गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।