मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा निर्माता असित मोदी पर एफआईआर दर्ज, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, June 21, 2023 · Leave a Comment

मनोरंजन कोना | मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। जहां हमेशा यह शो अपनी प्रेरणादायक सोच और सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए चर्चा में रहता था, वहीं पिछले काफी दिनों से यह असित कुमार मोदी और जेनिफर मिस्त्री (किरदार रोशन भाभी) के बीच चल रही लड़ाई की वजह से सुर्खियों में है। जेनिफर द्वारा लगाए गए शारीरिक शोषण के आरोपों के बाद अब निर्माता असित कुमार मोदी की मुसीबत बढ़ गई हैं। दरअसल, उनके खिलाफ शो के एक कलाकार की शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने शो के एक कलाकार की शिकायत के आधार पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पवई पुलिस ने असित कुमार मोदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।