मेहनत से हारी गरीबी , सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी जज
मोहाली | मोहाली के खरड़ कैरो गांव की रहने वाली परमिंदर कौर ने वह कर दिखाया है जिससे ना सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे गांव को बेटी पर गर्व है | परमिंदर कौर पंजाब में ज्यूडिशरी एग्जाम पास कर जज बन गई हैं | परमिंदर कौर बहुत ही गरीब परिवार से आती हैं | उनके पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं जबकि माता मनरेगा में मजदूरी करती हैं | परमिंदर ने एक न्यूज़ पत्रकार से कहा कि उन्होंने भी कभी ऐसा सपना नहीं देखा था कि वह एक दिन जज बन जाएंगी हालांकि वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है लेकिन घर के हालात कमजोर होने के चलते उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा | स्कूल में सरकारी स्कूल होने की वजह से उनकी पढ़ाई पूरी हो गई | बारहवीं करने के बाद ग्रेजुएशन करने की सोची उस वक्त उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि कहीं किसी कॉलेज में एडमिशन करवा दे | इसलिए उन्होंने प्राइवेट ग्रेजुएशन करने की ठानी | परमिंदर ने बताया कि उन्होंने लॉ की तैयारी करनी शुरू की थी और वह वकील बनना चाहती थी उन्होंने तैयारी शुरू की थी | परमिंदर कौर ने बाद में सेक्टर 20 स्थित कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेनी शुरू की लेकिन उसके लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे | वहां के डायरेक्टर गुरिंदर पाल सिंह ने उनकी सहायता की | उन्हें केवल फ्री कोचिंग ही उपलब्ध नहीं करवाई बल्कि उनके रहने,पीने-खाने सभी का पूरा खर्च भी उठाया | एक दिन दोस्तों के फोन आए और उन्होंने उनको बताया कि वह बहुत अच्छे नंबर लेकर जज बन गई है | घरवालों की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा और सभी माता-पिता से लेकर सभी लोग भावुक थे परमिंदर कौर ने कहा कि मैं सभी लड़कियों को यही कहना चाहूंगी कि वह सपने देखें और उन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें | कोई भी लड़की अपने सपने को पूरा कर सकती है |