#MeToo : अब पीयूष मिश्रा पर महिला पत्रकार ने लगाए आरोप
#MeToo मुहीम में अब तक इंडस्ट्री के कई बड़े नामों पर यौन शोषण के आरोप लगाए जा चुके हैं। अब पत्रकार रही एक महिला ने ऐक्टर, राइटर और म्यूजिक कंपोजर पीयूष मिश्रा पर भी सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। केतकी जोशी नाम की महिला ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपनी आपबीती बताई। इस पर पीयूष मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, ‘साल 2014 में मैं अपने दोस्तों की एक पार्टी में गई थी, जहां पीयूष जोशी को मेहमान के रूप में बुलाया गया था। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी और उन्हें इतने नजदीक से सुनकर मैं काफी खुश थी। उन्होंने मुझे कॉर्नर में खड़े हुए देखा और कहा कि मैं उनके पास आकर बैठूं। एक फैन के तौर पर यह मेरे लिए काफी खास था। बातचीत के दौरान उन्होंने करीब 20-25 लोगों के सामने मेरे साथ धीरे-धीरे फ्लर्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने मेरी ओर देखते हुए गाना भी गाया। सबकुछ ठीक चल रहा था। पार्टी के दौरान वह शराब पीते जा रहे थे और जब तक पार्टी खत्म होने को आई तब तक वह नशे में चूर हो चुके थे। सब जा रहे थे।’ ‘मैं अपने दोस्त के साथ पार्टी में आई थी, इसलिए उसके फ्री होने का इंतजार कर रही थी। पीयूष मिश्रा एक कुर्सी पर बैठे हुए थे। जब मैं उनके पास से गुजरी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और अपने हाथ पर रब करने लगे। मैंने पार्टी होस्ट की तरफ देखा और वह मेरा इशारा समझ गईं। उन्होंने मुझे आवाज देकर कहा- केतकी मेरे साथ आना और प्लेट्स लाने में मदद करना जरा। मैं जाने लगी लेकिन पीयूष मिश्रा रास्ते में बैठे हुए थे। मैं जैसे ही जाने लगी उन्होंने फिर से मेरा हाथ पकड़ लिया। मैं फिर यहां-वहां देख मदद तलाशने लगी। इस बीच वह खड़े हुए। मुझे समझ आ गया कि वह या तो मुझे पकड़ेंगे या फिर मुझे गले लगाएंगे। इस स्थिति से बचने के लिए मैंने तेज आवाज में उनसे कहा- आप प्लीज बैठ जाइए। मेरी आवाज सुन वहां मौजूद लोग आए और उन्होंने पीयूष मिश्रा को दूर किया।’ केतकी ने आगे बताया कि उन्होंने ज्यादा इसलिए कुछ नहीं कहा क्योंकि वह उन्हें बुलाने वाले लोगों को हर्ट करना नहीं चाहती थीं। उनके नाम भी वह इसलिए पोस्ट में नहीं लिख रही हैं क्योंकि वह उन्हें परेशान नहीं करना चाह रही हैं। उन्होंने लिखा कि उस रात भले ही पीयूष मिश्रा नशे में थे लेकिन शुरुआत से ही उनकी नजर मुझ पर थी। केतकी ने अंत में अन्य महिलाओं को भी आगे आने को कहा और इसका जिक्र किया कि वह इसलिए अपनी कहानी शेयर कर रही हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पीयूष मिश्रा ने किसी अन्य महिला के साथ भी ऐसा किया होगा।