एक समय मोदी ने केजरीवाल को बताया था छोटे शहर का नेता
नई दिल्ली: जी हाँ | एक समय ऐसा था, जब मोदी ने अरविन्द केजरीवाल को छोटे शहर का नेता कहा था, इस बात का खुलासा बी बी सी के पूर्व जर्नलिस्ट लांस प्राइस ने अपनी किताब ‘द मोदी इफेक्ट: नरेंद्र मोदीज कैंपेन टू ट्रांसफॉर्म इंडिया’ में किया है |
प्राइस ने अपनी किताब में लिखा है की मोदी ने उन्हें ‘छोटे शहर का अकेला नेता’ माना था और कहा था कि मैं केजरीवाल की अनदेखी में भी वक्त जाया नहीं करूंगा। मोदी ने यह टिप्पणी बीबीसी के पूर्व जर्नलिस्ट लान्स प्राइस के सामने बीते जुलाई में की थी। प्राइस ने उनसे पूछा था कि उन्होंने आम चुनाव के लिए प्रचार में केजरीवाल पर सीधा हमला क्यों नहीं किया?
चुनाव प्रचार के दौरान मोदी से चार बार बात करने वाले प्राइस ने विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय के बारे में अपनी नई किताब ‘द मोदी इफेक्ट: नरेंद्र मोदीज कैंपेन टू ट्रांसफॉर्म इंडिया’ में जिक्र किया है। किताब के मुताबिक, केजरीवाल के बारे में सवाल पूछे जाने पर मोदी ने कहा था, ”मेरी खामोशी ही मेरी ताकत है। आपको यह जानना चाहिए कि बड़े परिदृश्य में केजरीवाल कुछ नहीं, बल्कि एक छोटे शहर के एक अकेले नेता हैं। विपक्ष के अन्य नेताओं के मुकाबले उन्हें जरूरत से ज्यादा सुर्खियां मिल रही हैं। ऐसे में किसी की अनदेखी करने में भी समय क्यों गंवाया जाए?” गौरतलब है कि वाराणसी में मोदी के खिलाफ मैदान में उतरे केजरीवाल उनसे चुनाव हार गए थे।