जब मोदी ने लगाई अपने ही सांसदों की क्लास
नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी कडक छवि के अनुसार अपने ही सांसदों की क्लास ले डाली, जैसा की आपको पता ही है की मोदी सरकार पहले ही भूमि अधिग्रहण बिल बुरी तरह फंसता नजर आ रहा है. और ऐसे वक्त में पार्टी सांसदों का वोटिंग के समय गायब रहना मोदी को नागवार गुजर गया, एक तरफ तो विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुटता प्रदर्शित कर सड़क से लेकर संसद तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है तो ऐसे में उसके सांसद भी वोटिंग के समय गायब रहे जिसे लेकर मोदी काफी नाराज है.
इसी मुद्दे पर दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा में जमीन अधिग्रहण बिल पर वोटिंग के दौरान गायब रहने वाले सांसदों की पीएम मोदी ने क्लास ली. गौरतलब है की लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पर वोटिंग के दौरान बीजेपी के कई सांसद मौजूद नहीं थे. जबकि विपक्ष पूरी तरह इस मुद्दे पर सरकार को घेरे हुए था |
इसीलिए जब संसदीय दल की बैठक हुई तो मोदी ने लोकसभा में वोटिंग के दौरान गायब रहने वाले सांसदों को खड़ा होने के लिए कहा. पीएम ने खुद इन सासंदों की क्लास ली. लोकसभा में वोटिंग के दौरान गायब रहने वाले सांसदों में वरुण गांधी, पूनम महाजन, जैसे नाम भी शामिल थे.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह सांसद भूमि अधिग्रहण बिल से नाराज होकर वोटिंग के समय गायब रहे या इन सबके उस दिन सदन में नहीं आने का कोई दूसरा कारण है. परन्तु इस क्लास के बाद शायद ही अगली बार कोई सांसद सदन से गैरहाज़िर रहने की हिम्मत कर सके |