मोदी फिर बने नम्बर वन
भारत में अपनी लोकप्रियता के शिखर पर मौजूद प्रधानमन्त्री मोदी के समर्थको के लिए ये खबर सकून देह हो सकती है |चीन के नेशनल इमेज ग्लोबल सर्वेक्षण 2014 के निष्कर्ष पर यदि यकीन करें तो नरेंद्र मोदी ने विश्व के तमाम प्रमुख नेताओं को घरेलू, विदेशी मामलो से निपटने में सबको पछाड़ दिया है| और सर्वेक्षण में नरेंद्र मोदी पहले नम्बर के नेता बनकर उभरे है |
इस रैंकिंग में मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी पछाड़ दिया है | समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक चाइना इंटरनेशनल पब्लिशिंग ग्रुप के उपाध्यक्ष वांग गांग्यी ने अपने बयान में कहा है की , “घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से निपटने के लिए शी जिनपिंग को बेहद प्रशंसा मिली है। लेकिन भारत के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय मामलों से निपटने के कौशल के मद्देनजर वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।”
इस सर्वेक्षण में बीते साल नौ देशों के 4,500 उत्तरदाताओं की प्रतिक्रिया पर ली गई थी। इन नौ देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, भारत, रूस, ब्राजील तथा चीन हैं।