मोनाल कप 2025: वॉरियर्स और माइटी 11 की टीम ने जीते अपने मैच, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, November 30, 2025 · Leave a Comment

देहरादून | सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मोनाल कप 2025 का शुभारंभ आज महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड, देहरादून में हुआ। आज पहला मैच हरिकेन एवं वॉरियर्स के बीच खेला गया। हरिकेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट पर 142 रन बनाए। रवि ने 64 और आशीष ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में अशोक ने 4 और रोहन सैनी ने 3 विकेट लिए। वॉरियर्स ने 18.3 ओवरों में 06 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। राकेश महर ने 40 और सचिन ने 22 रन बनाए। अनुज चमोली ने 03 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अशोक बिष्ट को दिया गया। आज का दूसरा मैच बुल्स एवं माइटी 11 के बीच खेला गया। माइटी 11 ने पहले खेलते हुए 08 विकेट पर 149 रन बनाए। सौरभ नेगी ने शानदार 43 रन बनाए। मुकेश रावत ने 03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम 16.2 ओवरों में 104 रन पर ऑल आउट हो गई और माइटी 11 ने 45 रनों से मैच जीत लिया। सौरभ नेगी को 43 रन और 01 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। आज उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल अजय कोठियाल उपस्थित रहे। अन्य अतिथि गणों में अजय मोहन , सुनील लखेड़ा , जीतमणि पैन्यूली, अनिल नेगी, दीपक जोशी मौजूद रहे। क्लब की ओर से उपाध्यक्ष, टी एच खान, सचिव राजेंद्र रतूड़ी, रविन्द्र रंसवाल, विनोद शर्मा, मनोज, टिकराज, अनुज शेखर चमोली आदि मौजूद रहे।