मोनाल कप के लिए सचिवालय ए और पैंथर्स के बीच होगा फाइनल मुकाबला
Posted by Pehchanexpress Admin on Friday, December 12, 2025 · Leave a Comment

देहरादून | मोनाल कप 2025 में दिनांक 12.12.2025 को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज के दिन का पहला सेमीफाइनल मैच सचिवालय ए और सचिवालय डेंजर के बीच खेला गया। डेंजर की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 20 ओवरों में 07 विकेट पर 135 रन बनाए। नूर ने 34 और मनोज बिष्ट ने 29 रन बनाए। आशुतोष विमल ने 03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम ने 17.3 ओवरों में 05 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हरीश सैनी और राहुल जेटली ने 37-37 रन बनाए। अमित तोमर ने 02 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 05 विकेट से जीत लिया। आशुतोष विमल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
सचिवालय वॉरियर्स बनाम पैंथर्स
दूसरा सेमीफाइनल मैच सचिवालय वॉरियर्स और पैंथर्स के बीच खेला गया। वॉरियर्स की टीम पहले खेलते हुए 88 रनों पर ऑल आउट हो गई। राजीव तड़ियाल ने 23 रन बनाए। जितेंद्र सिंह ने 03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स की टीम ने 9 ओवरों में 04 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। प्रमोद नेगी ने 50 रन बनाए। रोहन सैनी ने 02 विकेट लिए।इस तरह सचिवालय पैंथर्स ने मैच 06 विकेट से जीत लिया। प्रमोद नेगी मैन ऑफ द मैच बने।सचिवालय ए और पैंथर्स के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।