मोनाल कप : मैच के अगले दौर में पहुँचे सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर, सचिवालय ए , सचिवालय वॉरियर्स और सचिवालय पैंथर
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, December 6, 2025 · Leave a Comment

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में हुए दो मैच
मैच 1: *रॉयल स्ट्राइकर बनाम डेंजर*
देहरादून | मोनाल कप 2025 में आज महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में दो मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर और डेंजर के बीच खेला गया। रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 20 ओवरों में 06 विकेट पर 173 रन बनाए। चंदन बिष्ट ने 47 रन बनाए। मोहम्मद फाजिल ने 02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर की टीम 08 विकेट पर 152 ही बना सकी। नूर ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। नीरज गिरी ने 04 विकेट लिए।
इस तरह सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर ने मैच 21 रनों से जीत लिया। नीरज गिरी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैच 2: *राइजिंग बनाम ए*
दूसरा मैच राइजिंग एवं सचिवालय ए के बीच खेला गया। राइजिंग की टीम पहले खेलते हुए 83 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित पंत ने 31 रन बनाए। टिकराज सिंह ने 03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए की टीम ने 7.5 ओवरों में 04 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टी एच खान ने 25 रन बनाए। अमित, शुभम ने 02-02 विकेट लिए।
इस तरह सचिवालय ए ने मैच 06 विकेट से जीत लिया। टी एच खान मैन ऑफ द मैच बने।
तीसरा और चौथा मैच सिद्ध क्रिकेट अकादमी देहरादून में
मैच 3: *वॉरियर्स बनाम विंग्स*
पहला मैच वॉरियर्स और विंग्स के बीच खेला गया। वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 08 विकेट पर 202 रन बनाए। सचिन रौथान ने 55 रन बनाए। सुंदर ने 04 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम 136 रन ही बना सकी। संजय जोशी ने 36 रन बनाए। आशीष, राजीव, अखिलेश ने 02 -02 विकेट लिए। इस तरह वॉरियर्स ने मैच 66 रनों से जीत लिया। सचिन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैच 4: *सुपर किंग्स बनाम पैंथर्स*
सुपरकिंग्स की टीम पहले खेलते हुए 98 रनों पर ऑल आउट हो गई। ललित नौटियाल ने 21 रन बनाए। अजीत शर्मा ने 03 विकेट लिए। जवाब में पैंथर्स ने 6.5 ओवरों में 03 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। प्रमोद नेगी ने 34 रन बनाए।
इस तरह पैंथर ने मैच 07 विकेट से जीत लिया। अजीत शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।