मोनाल कप : सचिवालय ए और सचिवालय पैंथर की जीत
पहला मुकाबला हुआ पैंथर बनाम राइजिंग
देहरादून | मोनाल कप 2025 में आज महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में दो मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय पैंथर और राइजिंग के बीच खेला गया। पैंथर की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 20 ओवरों में 07 विकेट पर 190 रन बनाए। सौरभ उनियाल ने 81 रन बनाए। विष्णु भंडारी और सचिन बिष्ट ने 02-02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग की टीम 69 रन पर ऑल आउट हो गई। राजीव सक्सेना ने 21 रन बनाए। अजीत, दिनेश और विकास ने 02 – 02 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय पैंथर ने मैच 121 रनों से जीत लिया। सौरभ उनियाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मुकाबला ईगल्स बनाम ए
दूसरा मैच ईगल्स एवं सचिवालय ए के बीच खेला गया। ईगल्स ने पहले खेलते हुए 07 विकेट पर 131 रन बनाए। हरीश ने 50 रन बनाए। टी एच खान, अनिल नेगी ने 01-01 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए की टीम ने 12 ओवरों में 01 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टी एच खान ने 60 और हरीश सैनी ने 50 रन बनाए। हरीश ने 01 विकेट लिया। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 09 विकेट से जीत लिया। टी एच खान मैन ऑफ द मैच बने।





















