नेक कार्य : यूएच फाउंडेशन मिशन फूटवियर के तहत अनाथ बच्चों को वितरित की चप्पले
देहरादून | मानवता की सेवा करने और हमारे बीच मानवता को जीवित रखने के प्रयास में, अनफॉरगॉटन ह्यूमैनिटी ने 29 जुलाई को देहरादून स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टूडेंट्स रेजिडेंस में रहने वाले अनाथ बच्चों को 100 जोड़ी चप्पलें वितरित कीं। यूएच फाउंडेशन की संस्थापक वसुन्धरा राणा ने अच्छे कर्म करने और मानव जाति की मदद करने को बढ़ावा देने के लिए 29 जुलाई को पड़ने वाले शुभ दिन, एकादशी की एक छोटी सी कहानी साझा की और सुनाई भी | उन्होंने बताया कि उनकी संस्था का मिशन फूटवियर आने वाले दिनों में दस हज़ार बच्चों को जूते एवं चप्पल दान करने का प्रयास हैं | इस मुहिम में वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने की अपील भी करती हैं | इस बीच स्कूल के प्रिंसिपल सतीश और संस्था के सदस्य रोहित आदि लोग मौजूद रहे |