उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 25 बसे कांठमांडू भेजी गई
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि नेपाल से राज्य की सीमाएं लगी हुई है। ऐसे में वहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सहयोग दिया जाय। राज्य सरकार द्वारा टनकपुर व रूद्रपुर डिपो से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 25 बसे कांठमांडू भेजी गई है। इन बसों में मेडिकल किट, मिनरल वाटर एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुक्त कुमांयू, जिलाधिकारी ऊधमसिंहगनर, पिथौरागढ़ व चम्पावत को निर्देश दिये गये है कि नेपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्पर्क रहे। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि नेपाल में रह रहे उत्तराखण्डवासियों का विवरण तैयार कर उनसे संपर्क किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर को निर्देश दिये जाय कि नेपाल में भूकंप पीडि़तों के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त सामग्री एकत्रित करें। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार की अपेक्षाओं के अनुसार राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी।बैठक में मुख्य सचिव एन.रवि शंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक बी.एस.सिद्दू, प्रमुख सचिव एस.रामास्वामी, सचिव लोनिवि अमित नेगी, सचिव आपदा प्रबंधन आर.मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव गृह विनोद शर्मा, डी.आई.जी. संजय गुंज्याल आदि उपस्थित थे।