बहुत जल्द नई पार्टी बना सकते है योगेन्द्र-प्रशांत
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी की सभी डिसीजन मेकिंग बॉडी से बाहर कर दिए गये प्रशांत और योगेन्द्र यादव जल्द ही एक नई पार्टी बनाकर पहले से ही मुश्किलों में फंसी आप और अरविन्द केजरीवाल को और अधिक परेशानियों में डाल सकते है |
यदि योगेन्द्र यादव के करीबियों व सूत्रों की बात माने तो जल्द ही दोनों आप से निकाले गये अन्य नेताओ के साथ मिलकर नई पार्टी बनाने का एलान कर सकते है | जन्हा राजनितिक विश्लेषक इसे मात्र योगेन्द्र गुट द्वारा केजरीवाल पर दबाव बनाने के रूप में देख रहे है,वंही दूसरी और योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण झुकने को कतई तैयार नही है | प्रशांत भूषण को अनुशासन समिति से भी बाहर करने पर उन्होंने कहा की पार्टी में जो भी अरविन्द के खिलाफ बोले उसे पार्टी से बाहर किया जा रहा है | उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया की क्या अब पार्टी के संयोजक स्वयं तय करेंगे की पार्टी का लोकपाल कौन होगा ?
प्रशांत भूषण यंही नही रुके उन्होंने फिर से केजरीवाल पर कांग्रेस के विधायको को तोड़ कर सरकार बनाने का प्रयास करने के आरोप लगाये | वंही दूसरी और योगेन्द्र यादव इस पुरे प्रकरण पर मिडिया में अधिक बोलने को तैयार नही है | अब ये देखने वाली बात होगी की केजरीवाल की हर रणनीति से वाकिफ योगेन्द्र और प्रशांत यदि नई पार्टी बनाते है तो वह केजरीवाल को कितना परेशान कर पाते है |