निःशुल्क परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन , जानिए खबर
देहरादून | कल दिनाक 2 जून 2024 रविवार को अनमयधारा आयुर्वेदिक नाड़ी परीक्षण एवम पंचकर्मा केंद्र द्वारा साउथ वनस्थली बल्लूपुर में फ्री परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिस में बड़ी संख्या में लोगों ने नाड़ी परीक्षण पंचकर्मां परामर्श का लाभ उठाया । नाड़ी परीक्षण डॉक्टर अंशुमंजोशी द्वारा किया गया । विदित हो कि इस आधुनिकता के दौर में नाड़ी परीक्षण के माध्यम से ईलाज कराने की जागरूकता बढ़ी है |