NIEPVD ब्लाइंड फुटबॉल लीग का भव्य समापन
देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD), देहरादून में आयोजित तीसरे संस्करण की NIEPVD ब्लाइंड फुटबॉल लीग 2025 का समापन आज 18 मई को शानदार फाइनल मैच के साथ हुआ। 11 मई से शुरू हुई इस रोमांचक प्रतियोगिता ने एक सप्ताह तक नेत्रहीन खिलाड़ियों की प्रतिभा, जोश और समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन किया।फाइनल मुकाबले में NIEPVD करामातीज़ ने NIEPVD वॉरियर्स को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। कड़े संघर्ष वाले इस फाइनल मैच ने दर्शकों को अंत तक रोमांचित रखा। करामातीज़ की अनुशासित रणनीति और मजबूत डिफेंस ने उन्हें चैंपियन बना दिया।
प्रतियोगिता का सफर:
मैच 1: NIEPVD टर्टल्स ने NIEPVD आर्मर्स को 1-0 से हराया।
मैच 2: करामातीज़ ने वॉरियर्स को 4-1 से मात दी।
मैच 3: वॉरियर्स ने टर्टल्स को 2-1 से हराया।
मैच 4: करामातीज़ ने आर्मर्स पर 6-0 की धमाकेदार जीत दर्ज की।
मैच 5: वॉरियर्स ने आर्मर्स को 7-0 से हराया।
मैच 6: करामातीज़ ने टर्टल्स को 2-1 से हराया।
एलीमिनेटर: वॉरियर्स ने टर्टल्स को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल: करामातीज़ ने वॉरियर्स को 1-0 से हराकर ट्रॉफी जीती।
व्यक्तिगत पुरस्कार:
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: तुषार कुमार (करामातीज़)
हाईएस्ट गोल स्कोरर: सोवेंद्र सिंह भंडारी (वॉरियर्स)
बेस्ट गोलकीपर: आदित्य सजवान (टर्टल्स)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अश्वनी शाह (आर्मर्स)
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
समापन समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र ढलवाल, प्रमुख, क्लिनिकल साइकोलॉजी व अनुसंधान विभाग, NIEPVD मौजूद थे।अन्य विशिष्ट अतिथियों में राजन गुप्ता (साइकलिस्ट एवं रनर), रुचि थपलियाल (रजिस्ट्रार, ITM देहरादून), उदित शाह (प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय मसूरी), एवं विनायक फूड्स के स्वामी और इस टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर नरेंद्र सिंह नेगी उपस्थित रहे।इस टूर्नामेंट ने “दृश्य से परे विजन” की भावना को उजागर किया और खेल के माध्यम से समावेशन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। NIEPVD ब्लाइंड फुटबॉल लीग अब एक राष्ट्रीय स्तर पर उभरता हुआ मंच बन चुका है, जो नेत्रहीन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है।





















