निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन, जानिए खबर
डॉ अजीत तिवारी बेस्ट कैंसर सर्जन अवार्ड से सम्मानित
देहरादून | पुरकाज़ी क्षेत्र में बुधवार को ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में कैंसर शिविर का आयोजन जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से किया गया। शिविर में श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल, देहरादून के वरिष्ठ कैंसर सर्जन और विशेषज्ञ डॉ अजीत तिवारी ने स्कूल के छात्र और छात्राओं को कैंसर जैसी भयावह बिमारी के बारे में जागरूक किया। श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के पहले डॉ तिवारी देश के बड़े कैंसर संसथान जैसे की एम्स ऋषिकेश , सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल बॉम्बे में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। डॉ तिवारी ने बताया की हमारे देश में कैंसर एक महामारी की तरह फैलता जा रहा है और हर साल लगभग 14 लाख लोग इस बिमारी से ग्रसित होते हैं। समस्या यह है की इनमें से 50% से भी ज्यादा मरीज़ इस बिमारी से अपनी जान गवा देते हैं। जबकि पश्चिम देशों में मृत्युदर 25% से भी कम है। इसका मुख्या कारण है की हमारे देश में कैंसर से जुडी स्वास्थ्य सेवाएं सभी जगह उपलब्ध नहीं है जिसके कारण सही जांच और इलाज में देरी हो जाती है। कैंसर का इलाज सही समय पर मिलने से इस बिमारी पर जीत हासिल की जा सकती है। शिविर में डॉ तिवारी ने 32 कैंसर के मरीज़ों की जांच भी की और सही जांच और इलाज कराने की संपूर्ण जानकारी भी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहन प्रजापति जी के द्वारा फीता काटकर किया गया l जगत बंधु सेवा ट्रस्ट पुरकाजी शाखा के अध्यक्ष राजीव सिंह प्रजापति एवं मुख्य अतिथि मोहन प्रजापति द्वारा डॉ अजीत तिवारी बेस्ट कैंसर सर्जन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह प्रजापति के अलावा स्कूल के संस्थापक अनुराग पुंढीर, बृज भूषण त्यागी, जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के निदेशक सुमीत प्रजापति, स्कूल के प्राध्यापक, अन्य कर्मचारी और आस पास के गाँव से आये कैंसर से ग्रसित परिवारजन मौजूद थे।