केजरीवाल का बीजेपी मेयरो को फंड पर No
दिल्ली में भले आम आदमी पार्टी की सरकार बन गयी हो, परन्तु दिल्ली के तीनो नगर निगमो पर कब्जा बीजेपी का ही है |इसलिए कई प्रशासनिक मामलो में टकराव की स्थिति हमेशा बनी रहती है | ताज़ा मामला बीजेपी के तीनो मेयरो द्वारा दिल्ली से सरकार से धन की मांग का है | जब तीनो मेयर मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास सचिवालय अपनी मांग लेकर गये तो केजरीवाल ने उन्हें केंद्र से सहयोग के लिए कहा |
उत्तर दिल्ली नगर निगम के महापौर चंडोलिया का कहना है की , ‘उत्तर निगम पर 1400 करोड़ रुपये का कर्ज है, इसलिए हम दिल्ली सरकार से 2014-15 के लिए 302 करोड़ रुपये का अपना हिस्सा मांग रहे हैं। उन्होंने इससे इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने धन को हमारे कर्ज में समायोजित कर दिया है।’
केजरीवाल ने महापौरो से वित्तीय संकट से निपटने के और अधिक धन जुटाने के लिए निगम में सुधार करने का सुझाव दिया है | गौरतलब है की तीनो निकायों की आर्थिक स्थिति कुछ खास ठीक नही है | इसीलिए तीनो महापौरो को मुख्यमंत्री के पास अपनी फरियाद लेकर पंहुचना पड़ा है | परन्तु दिल्ली सरकार की आर्थिक हालत भी फिलहाल इतनी अच्छी नही की वह नगर निकायों की कोई वित्तीय मदद कर सके |