जन्माष्टमी पर नृत्य का आयोजन, जानिए खबर
कृष्ण लीला की शानदार प्रस्तुति देकर सभागर को रंगारंग कर दिया
देहरादून | देहरादून के नृत्य किनकिन्नी के संस्थापक एवं निदेशक कुमार दिब्यम द्वारा आयोजित जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मधुर नादंम सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नृत्य देगुला स्कूल ऑफ डॉस बेंगलुरू के सस्थापक एवं निदेशक भरतनाट्यम गुरु कामाक्षी एवं विशिष्ट अतिथि कैन्ट विधायक माननीय सविता कपूर जी एवं देहरादून नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर गनमान्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार एवं उमा अध्यक्षा साधना शर्मा जी एवं पूर्व सांईन्टीस्ट संजीव शर्मा स्पीक मैके की कॉरडीनेटर विद्या श्रीनिवासन, शुभवंति उपाध्याय जी, विदुशी निशंक, रामा गोयल जी, आनन्द कुमार बन्दियार उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में बेंगलुरू कर्नाटका के कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभागार में बैठे सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। साथ ही देहरादून की नृत्य किनकिन्नी संस्था के भरतनाट्यम गुरु कुमार दिब्यम के शिष्याओं ने कृष्ण लीला की शानदार प्रस्तुति देकर सभागर को रंगारंग कर दिया। कुल मिलाकर कृष्ण लीला पर आधारित 25 नृत्य एवं नाटिका की प्रस्तुति दी गयी एवं सभा में उपस्थित सभी अतिथियों को दक्षिण भारत की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराया गया। सभी प्रतिभागियों को सम्मान के तौर पर प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं भारतीय संस्कृति के प्रतीक शाल से अतिथियों का स्वागत हुआ। गुरु कुमार दिब्यम 2024 में बेंगलुरू, कर्नाटका से भरतनाट्यम एवं कुच्चु पूरी नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर अपने देहरादून में नृत्य किनकिन्नी संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के युवाओं को सांस्कृतिक कला की प्रशिक्षण दे रहे है।





















