नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | गांधी रोड जैन धर्मशाला में सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में उन बच्चों व बड़ो को मौका दिया गया जो निम्नवर्ग, अनाथालय, किसी संस्था, या बस्ती आदि से सम्बन्ध रखते हैं इन सब में प्रतिभाये तो होती हैं मगर मंच नहीं मिलता। सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अभी तक काफी बच्चों कि स्कूल फीस किताब कॉपी आदि लड़कियों कि शादी में पूरी पूरी मदद कि जा रही हैं इस ट्रस्ट का उद्देश्य यही हैं कि किसी को भी किसी भी तरह से सहयोग कि जरूरत होंगी तो वो अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगी। ट्रस्ट कि अध्यक्ष मंजू जैन जो एक समाज सेविका हैं वो 2004 से ही लोगों कि मदद के लिए तन मन धन से आगे से आगे खड़ी रहती हैं। उन्होंने अपनी माँ को श्रद्धांजलि देने के लिए इस ट्रस्ट का निर्माण किया हैं। अध्यक्ष मंजू जैन का कहना हैं कि अगर हर इंसान जो हर तरह से सक्षम हैं वो निस्वार्थ भाव से जरूरत मंदो कि सेवा के लिए आगे आये तो हर चेहरे पर हसीं व मन को ख़ुशी से भर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में रीता गोयल वरिष्ठ समाजसेवी क्षेत्रीय मंत्री सेवा भारती कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी निर्णायक भूमिका में आभा शर्मा, वीणा जैन , अंजू अग्रवाल, प्रियंका जैन व आशु जैन रही |
यह भी रहे उपस्थित …
राजीव जैन विभा कपूर सीमा जैन पूनम जैन अर्चना सिंगल प्रीती जैन मोनिका जैन सुनैना जैन, वैभव जैन संजय जैन राजीव जैन मुलहेड़ा वाले अनन्या जैन आकृति दिशा व रीता जैन आदि मौजूद रहे।
विशेष सहयोग के रूप में राशि जैन पूनम जैन लोकेश जैन मुलहेड़ा वाले , सरिता जैन प्रदीप कुशवाहा, पारुल जैन प्रवीण जैन नीतू जैन ममता जैन अंकित जैन वीरेश जैन आदि रहे |