ओटीटी पर भी पठान फिल्म का धमाल, रिलीज होते ही सर्वर क्रैश
मनोरंजन कोना | ओटीटी पर फिल्म को रिलीज होते ही फैंस ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ओटीटी पर ‘पठान’ का क्रेज इतना ज्यादा था कि फिल्म रिलीज होने पर सर्वर क्रैश भी हो गया। ‘पठान’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। अब शाहरुख के फैंस आसानी से ‘पठान’ को घर बैठे ही देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि प्राइम वीडियो पर फिल्म के डिलीटेड सीन्स को भी अपलोड किया गया है। ये वो सीन्स हैं, जिनको फिल्म में से काट दिया गया था। इसमें कई ऐसे सीन्स जिनको सिनेमाघरों में दिखाया नहीं गया था, लेकिन ओटीटी पर उन सभी सीन्स को दिखाने की बात सामने आई है। इन डिलीटेड सीन्स के बारे में भी बताया जा रहा है।