पछवादून क्रिश्चियन लीडर्स एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष बने अशोक गायकवाड
Posted by Pehchanexpress Admin on Tuesday, January 16, 2024 · Leave a Comment

उपाध्यक्ष सुंदर चौहान एवं सचिव बने संजीव शर्मा
देहरादून | आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को पछवादून क्रिश्चियन लीडर्स एसोसिएशन संगठन की बैठक हेवनली ब्लेसिंग चर्च भाटो वाली भाव वाला देहरादून में संपन्न हुई पास्टर संदीप ने प्रार्थना से बैठक का आरंभ किया तथा वचन को पास्टर जम्मू द्वारा बांटे गया बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की भांति इस वर्ष भी चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अशोक गायकवाड उपाध्यक्ष पास्टर सुंदर चौहान सचिव भाई संजीव शर्मा सह सचिव पास्टर के के शर्मा कोषाध्यक्ष पास्टर मोहर सिंह सहायक कोषाध्यक्ष पास्टर जम्मू को चुना गया तथा इसी क्रम में यूथ समिति में पास्टर संदीप कुमार पास्टर अमित सेंगरवाल पास्टर जसपाल भाई दिगंबर तथा पास्टर शहजाद जी का भी चुनाव किया गया संगठन के वरिष्ठ पासवानों एवं पदाधिकारी ने दोनों कमेटियों पर भरोसा जताया की संगठन को मजबूती पारदर्शिता और आर्थिक एवं आपसी प्रेम में गति प्रदान करेंगे |