पर्यावरण जागरूकता एवम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
विधि विभाग स्वामी रामतीर्थ परिसर में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
नई टिहरी /देहरादून | स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल विधि विभाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नई टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य विषय पर्यावरण जागरूकता एवम पौधारोपण का कार्यक्रम था। कार्यक्रम का शुभारंभ लीगल एड सेंटर के संयोजक विधि विभाग के डॉ यस. के. चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इन्होंने पर्यावरण जागरूकता विषय पर अपनी प्रस्तुति दी ।तत्पश्चात विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉक्टर ममता राणा द्वारा पर्यावरण पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण किस तरह से हम कर सकते हैं और कैसे एक दूसरे को जागरूक कर सकते हैं। तत्पश्चात विधि विभाग के एल एल बी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं सुजीत ,तानिया, रिया, असीम ,अनिल, आंसी ,शिखा व शुभम तिवारी द्वारा पर्यावरण जागरूकता से संबंधित स्लोगन,- पौधे लगाएं, पेड़ बचाएं ,पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रखें ,व जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली तभी आएगी हरियाली पर पोस्टर के माध्यम से लोगों के प्रति जागरूक होने को कहा। तत्पश्चात सिविल जज सीनियर डिविजन व विधिक सेवा प्राधिकरण नई टिहरी के सचिव आलोक राम त्रिपाठी जी द्वारा पर्यावरण विषय पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया उन्होंने विधि के छात्रों से यह कहा कि पर्यावरण के प्रति हम कैसे सचेत रहें और लोगों को कैसे पर्यावरण को बचाने के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं । पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानो को भी विस्तार से बताया। उच्चतम न्यायालय द्वारा कई वादों में दिए गए निर्णयों का हवाला देते हुए पर्यावरण विषय पर विस्तार से छात्रों को बताया ।तत्पश्चात टिहरी जनपद के अधिवक्ता मियां जी व रिटेनर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नई टिहरी द्वारा भी पर्यावरण विषय पर पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूक रहने हेतु अपने विचार रखे।विधि के छात्र प्रभात मिश्रा, अनिल, अभिषेक और शुभम मणि त्रिपाठी द्वारा भी पर्यावरण विषय पर पूछे गए प्रश्नों पर जानकारी दिया गया । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विभाग के डॉ विशाल गुलेरिया द्वारा दिया गया ।व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पौधारोपण भी सचिव ,विभाग के शिक्षकों व छात्रों द्वारा किया गया और यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति जब भी अवसर मिले कम से कम 2 पेड़ अवश्य लगाएं ।इस कार्यक्रम में विधि विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉक्टर हिमानी बिष्ट, विभाग के शोध छात्र अनुज कुमार सिन्हा, मनोज यादव ,सत्येंद्र कुमार पांडे ,अनुराधा चौरसिया, सुभाष ,राजेश बाबू ,सुंदर आदि तथा विधि के छात्र-छात्राएं , अन्य विभाग के छात्र नितीश कोठरी,अंशुल,गौतम,अनुराग,आशीष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नई टिहरी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागी उपस्थित रहे।