पर्यटकों से भरी नाव पलटने से 20 लोगों की मौत
केरल | मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप केरल में स्थित स्थल पर पर्यटकों को ले जा रही एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। हादसा आज रात्रि करीब 7:50 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि नाव में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा अधिक भीड़ होने के कारण हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पीएम ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।





















