पठान फ़िल्म की 4 दिनों की कमाई 400 करोड़ पार , जानिए खबर
मनोरंजन कोना | पठान ने चौथे दिन भी शानदार कमाई की है | छुट्टी का पठान को भरपूर फायदा मिला है | शाहरुख की फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं | ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया है | इसी के साथ फिल्म ने महज चार दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है | पठान का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में देखने को मिल रहा है | विदेशों में भी पठान तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है | पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है | जी हां, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 4 दिनों में 400 करोड़ हो चुका है | वही दिन यह आंकड़ा 400 पार हो गया |