पहचान : देहरादून का चमकता सितारा नरेश सिंह नयाल
देहरादून । राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत नरेश सिंह नयाल जो कि इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम के सहायक कोच और गोल गाइड हैं अब 6 से 9 जून तक होने वाले नॉर्थ सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में नए कोच और गोलगाइड को इस खेल के गुर सिखाते नजर आएंगे।ये जिम्मेदारी औपचारिक रूप से इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन ने उन्हें उनके अनुभव पर दी है।उन्हें कल ही ऑफिशियल मेल प्राप्त हुई है।उनके नाम अब तक 90 गोल हैं(गोलगाइड के रूप में)।जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों शामिल हैं।नरेश सिंह नयाल उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम के मुख्य कोच भी हैं।उन्होंने इस जिम्मेदारी पर हर्ष जताते हुए इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन का धन्यवाद किया है तथा अपने संस्थान,उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन का भी शुक्रिया किया है।उनकी कोचिंग में पिछले वर्ष ही चार खिलाड़ी एशियन पैरा गेम्स चेलकर आए हैं।पिछले ही साल महिला और पुरुष दोनों ही टीम नेशनल चैंपियन होकर लौटी थी टाटा जमशेदपुर झारखंड से।उनको अपने खिलाड़ियों पर हमेशा पूरा विश्वास रहता है तथा उनका पूरा आदर भी करते हैं।वे ब्लाइंड फुटबॉल तथा ब्लाइंड स्पोर्ट्स के बेहतर स्तर के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।