पहचान: वैष्णवी कोटियाल बिना कोचिंग किये नीट परीक्षा में हासिल की 720 में से 626 अंक, छात्रों के लिए बनी प्रेरणा
अपने माता पिता के साथ वैष्णवी कोटियाल
देवप्रयाग। कड़ी मेहनत और दृढ़निश्चय के रास्ते चलकर कोई भी अपने सपने को हकीकत में बदलने की क्षमता रख सकता है ऐसा ही कारनामा किया है देवप्रयाग की वैष्णवी कोटियाल ने , एमबीबीएस डॉक्टर बनने की राह पर पहला कदम बढ़ाते हुए उन्होंने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 626 अंक प्राप्त किये। देवप्रयाग के कोटी गांव निवासी वैष्णवी कोटियाल ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल से पूरी की। वैष्णवी कोटियाल बिना कोचिंग किये नीट परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की। वैष्णवी ने परीक्षा में 720 में से 626 अंक प्राप्त किए। 10 वीं के बाद ही वैष्णवी डॉक्टर बनने का लक्ष्य बना दिया था। इस लक्ष्य के मुताबिक कड़ी मेहनत के दमपर इस होनकार बेटी ने एमबीबीएस डॉक्टर बनने की राह पर पहला कदम बढ़ा दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार और पूरे देवप्रयाग क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विदित हो कि वैष्णवी के पिता रजित कोटियाल इंजीनियर हैं और मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। वैष्णवी ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार के बड़ो और गुरूजनों को दिया ।