पितृपक्ष और सोमवती अमावस पर लगाया गया पेड़, जानिए खबर
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा किया गया आयोजन
देहरादून | पितृपक्ष और सोमवती अमावस में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा बड , बेल, शमी का पेड़ लगाया गया | इस अवसर पर मनमोहन शर्मा अध्यक्ष ने बताया कि आज चिरंजीवी भगवान परशुराम जी की पूजा की गई उसके उपरांत ऋषि कल्प आश्रम चंद्रमणि देहरादून में पूज्य योगा आचार्य संस्थापक अरुण जी ऋषि कल्प आश्रम जी द्वारा बड, बेलपत्र , शमी के पौधों को आश्रम में लगाया गया और समिति के समस्त पदाधिकारी ने पौधों को लगाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया | उन्होंने कहा कि हम जनमानस के हित के लिए कार्य करते रहेंगे जिससे जनमानस का उद्धार हो और सभी सुखी रहे | मनमोहन शर्मा ने बताया कि पितृपक्ष में सभी पितृ बैकुंठ धाम में पहुंचे सोमवती अमावस में जो भी जनमानस तर्पण,दिया बाती से सच्चे मन से पूजा विधि कर अपने पितरों को या अकाल मृत आत्माओं लावारिस मृत आत्मा के निमित्त किसी भी जनमानस के द्वारा तर्पण किया जाता है या श्रद्धांजलि दी जाती है और उनको याद करते हुए पेड़ पौधे आदि लगाकर और दान आदि कर पंडितों को भोजन करवाते हैं उनके पित्र दोष दूर होते हैं यह शास्त्रों में लिखा गया और जो मनुष्य आज के दिन पौधों को लगाकर उनका रोपण कर उनकी सेवा करते हैं उनको भी बहुत बड़ा फल जीवन में प्राप्त होता है इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित मनमोहन शर्मा योगाचार्य अरुण कुमार ,पंडित लालचंद शर्मा ,पंडित उमा शंकर शर्मा, पंडित पियूष गौड, रमेश मंगू पूर्व पार्षद, सोनू धनिया क्षेत्र पंचायत सदस्य, पुनीत, मनोज कुमार शर्मा उपस्थित रहे |





















