उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 343
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 46 नए मरीज मिले और 62 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 343 रह गई है। रविवार को राज्य में बहुत कम जांच होने की वजह से संक्रमण की दर 7.63 प्रतिशत रही। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून में 30, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में चार, पौड़ी में दो, टिहरी में एक नया मरीज मिला। रविवार को राज्य में बहुत कम सैंपल जांच के लिए भेजे गए। विभिन्न जिलों की लैब से कुल 557 सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 347 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब रही है