प्रमोद नेगी के शतक और जसपाल की गेंदबाज़ी से सचिवालय पैंथर्स और हरिकेन की टीम सेमीफाइनल
देहरादून | दिनांक 25-03-2025 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय विंग्स को पराजित किया। सचिवालय विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। दिनेश जड़धारी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। जसपाल भंडारी ने 03 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय हरिकेन ने आशीष रावत ने 38, कपिल गंगवार के 29 और विनोद शर्मा के 23 रनों की बदौलत 06 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
सचिवालय विंग्स के सुंदर सिंह फाइटर ऑफ द मैच रहे तथा सचिवालय हरिकेन की ओर से 3 विकेट लेकर जसपाल सिंह भंडारी मैन ऑफ द मैच रहे।
प्रमोद नेगी के शानदार शतक से सचिवालय पैंथर्स सेमीफाइनल में
दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सचिवालय पैंथर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय ए के समक्ष 210 रनों का लक्ष्य रखा। सचिवालय पैंथर्स की ओर से प्रमोद नेगी ने शानदार 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 207 रन बनाए। सचिवालय ए की ओर से आशुतोष विमल के 71 और सागर कुमार के 68 रन की बदौलत मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया, लेकिन अंत में सचिवालय पैंथर्स ने मैच 02 रन से जीत लिया। सचिवालय पैंथर्स के प्रमोद नेगी जिन्होंने 120 रन बनाए और एक विकेट भी प्राप्त किया मैन ऑफ द मैच रहे तथा सचिवालय ए के आशुतोष विमल जिन्होंने शानदार 71 रन बनाए, फाइटर ऑफ द मैच रहे।