अब प्रशांत भूषण ने केजरीवाल को लिखी खुली चिठ्ठी
आम आदमी पार्टी की सभी डिसीजन मेकिंग कमेटियो से बाहर कर दिए गये प्रशांत भूषण ने एक बड़े टी.वी. चैनल की वेबसाईट पर एक खुली चिट्ठी अरविन्द केजरीवाल के नाम लिखी, जो आर्टिकल के रूप में है, जन्हा चिट्ठी में प्रशांत ने पार्टी छोड़ने का इशारा किया वंही एक बार फिर केजरीवाल पर दिल्ली में कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाने को लेकर हमला बोला | इस बार भूषण ने आरोप लगाये है की अरविन्द राहुल गांधी से बात करने के लिए बैचेन थे |
चिठ्ठी के अंत में प्रशांत भूषण ने अरविन्द केजरीवाल को गुड बाय और गुड लक कहा है | माना जा रहा है योगेन्द्र यादव व प्रशांत भूषण मिलकर एक नई पार्टी बना सकते है | आप से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को तोडकर अपनी पार्टी में लाने के लिए ही शायद यह चिठ्ठी लिखी गयी है | जिससे प्रशांत भूषण अपना पक्ष भी आप के वोलेंटियर्स के बीच रख सके | गौरतलब है की राष्ट्रिय परिषद की बैठक में दोनों ही नेताओ ने आप पर आरोप लगाया था की उन्हें अपनी बात नही रखने दी गयी और अरविन्द केजरीवाल ने अपना भाषण समाप्त करते हुए यह बोला की या तो मैं रहूँगा पार्टी में, या यह दोनों नेता |